बुधवार, नवंबर 23, 2011

याद करना

ब्राइड विद अ फैन, मार्क शगाल
Bride With A Fan, Marc Chagall

और तुम इंतज़ार करते हो. इंतज़ार करते हो
उस एक चीज़ का जो तुम्हारा जीवन बदल डालेगी,
जो अभी है उस से कर देगी और अधिक  --
कुछ अद्भुत, असाधारण,
पत्थरों का जाग जाना, 
गहराईयों का खुलना तुम्हारे लिए.

अँधेरी-सी किताबों की दुकानों में 
पुरानी किताबों की सुनहरी-भूरी जिल्दें
हलके-से चमचमाती हैं.
तुम सोचते हो उन देशों के बारे में 
जहाँ की यात्राएं तुम ने की है,
चित्रों के बारे में और उस ड्रेस के बारे में 
जो एक बार पहनी थी उस औरत ने 
जो दोबारा तुम्हें कभी नहीं मिल पायी.

और सहसा तुम जान जाते हो : उतना काफी था.
तुम उठ जाते हो और सामने प्रकट होता है,
सभी लालसाओं और हिचकिचाहटों के साथ
तुम्हारे जिए हुए जीवन का आकार.


 -- रायनर मरीया रिल्के 



 रायनर मरीया रिल्के ( Rainer Maria Rilke ) जर्मन भाषा के सब से महत्वपूर्ण कवियों में से एक माने जाते हैं. वे ऑस्ट्रिया के बोहीमिया से थे. उनका बचपन बेहद दुखद था, मगर यूनिवर्सिटी तक आते-आते उन्हें साफ़ हो गया था की वे साहित्य से ही जुड़ेंगे. तब तक उनका पहला कविता संकलन प्रकाशित भी हो चुका था. यूनिवर्सिटी की पढाई बीच में ही छोड़, उन्होंने रूस की एक लम्बी यात्रा का कार्यक्रम बनाया. यह यात्रा उनके साहित्यिक जीवन में मील का पत्थर साबित हुई. रूस में उनकी मुलाक़ात तोल्स्तॉय से हुई व उनके प्रभाव से रिल्के का लेखन और गहन होता गुया. फिर उन्होंने पेरिस में रहने का फैसला किया जहाँ वे मूर्तिकार रोदें के बहुत प्रभावित रहे.यूरोप के देशों में उनकी यात्रायें जारी रहीं मगर पेरिस उनके जीवन का भौगोलिक केंद्र बन गया. पहले विश्व युद्ध के समय उन्हें पेरिस छोड़ना पड़ा, और वे स्विटज़रलैंड में जा कर बस गए, जहाँ कुछ वर्षों बाद ल्यूकीमिया से उनका देहांत हो गया. कविताओं की जो धरोहर वे छोड़ गए हैं, वह अद्भुत है. यह कविता उनके संकलन 'बुक ऑफ़ इमेजिज़ ' से है.
इस कविता का जर्मन से अंग्रेजी में अनुवाद जोआना मेसी व अनीता बैरोज़ ने किया है. 
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़

6 टिप्‍पणियां:

  1. रीनू जी नमस्कार, बहुत बढिया काम विदेशी लेखको व रचनाओं से अनुवादो के माध्यम से परिचय काराने के लिये आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा ब्लॉग ....अनुवाद के माध्यम से विश्व साहित्य को जानने का मौका मिलेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. ओह रिल्के! अच्छा अनुवाद है रीनू, और तस्वीरों को लेकर तुम्हारा चयन तो अच्छा होता ही है :)

    जवाब देंहटाएं