मंगलवार, मार्च 12, 2013

चाँद

मून थ्रू द ट्रीज़, प्योतोर कोंचालोव्सकी
Moon through the Trees, Pyotr Konchalovsky


दिन भर कवितायेँ लिखने के बाद
चीड़ के पेड़ों के बीच से झाँकते चाँद को
देखने जाता हूँ मैं.
एक पेड़ से पीठ टिका कर बैठ जाता हूँ
चीड़ वन में बहुत गहरे कहीं.
चाँद की ड्योढ़ी रोशनी की ओर है.
मगर घर की गहराइयाँ अँधेरे में है.



-- रोबर्ट ब्लाए



 रोबर्ट ब्लाए ( Robert Bly ) अमरीकी कवि,लेखक व अनुवादक हैं. 36 वर्ष की आयु में उनका पहला कविता संकलन प्रकाशित हुआ, मगर उस से पहले साहित्य पढ़ते समय उन्हें फुलब्राईट स्कॉलरशिप मिला और वे नोर्वे जाकर वहां के कवियों की कविताओं का अनुवाद अंग्रेजी में करने लगे. वहीं पर वे दूसरी भाषाओँ के अच्छे कवियों से दो-चार हुए - नेरुदा, अंतोनियो मचादो, रूमी, हाफिज़, कबीर, मीराबाई इत्यादि. अमरीका में लोग इन कवियों को नहीं जानते थे. उनके अनेक कविता संग्रह प्रकाशित हुए और उन्होंने खूब अनुवाद भी किया है. अमरीका के वे लोकप्रिय कवि हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा में उनके लिखे 80,000 पन्नों की आर्काइव है, जो उनका लगभग पचास वर्षों का काम है. यह कविता उनके संकलन 'ईटिंग द हनी ऑफ़ वर्डज़ ' से है.


इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़