![]() |
अ वाक -- फालिंग लीव्ज़, विन्सेंट वान गोग A Walk -- Falling Leaves, Vincent Van Gogh |
एक यात्रा जो रुक जाती है वह यात्रा नहीं रहती
एक यात्रा रास्ते में चीज़ें खो देती है
एक यात्रा चीज़ों में से गुज़रती है, चीज़ें उस में से
एक यात्रा जब समाप्त हो जाती है, वह एक जगह में खो जाती है
एक यात्रा जब याद करती है, वह एक डायरी शुरू करती है
जो एक नई यात्रा है एक पुरानी यात्रा के बारे में
समय के पार की गई यात्रा अलग होती है समय के भीतर की गई यात्रा से
एक वास्तविक यात्रा भविष्य में ही हो सकती है
एक विचारात्मक यात्रा अतीत में ही की जाती है
एक यात्रा हमेशा जिस स्थान से आरम्भ होती है वह है यहाँ
अपना सामान बाँधो और कल्पना करो अपनी यात्रा की
अपना सामान खोलो और कल्पना करो की तुम्हारी यात्रा हो गई
अगर तुम यात्रा करने से डरते हो, तो जूते मत खरीदना
-- मार्क स्ट्रैन्ड

इस कविता का मूल अंग्रेजी से अनुवाद -- रीनू तलवाड़