![]() |
थ्री सीस्केप्स, जे एम् विलियम टर्नर Three Seascapes, JM William Turner |
जब कोई उसे देख नहीं रहा होता
तो समुद्र समुद्र नहीं होता वह वही होता है
जो हम होते हैं
जब कोई हमें देख नहीं रहा होता
और ही मछलियाँ
अलग ही लहरें
बस अपने ही लिए होता है
वह समुद्र
या मुझ जैसों के लिए जिन्होंने
उसका स्वप्न देखा होता है
अलग ही लहरें
बस अपने ही लिए होता है
वह समुद्र
या मुझ जैसों के लिए जिन्होंने
उसका स्वप्न देखा होता है
-- यूल सुपरवीएल
इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़