![]() |
स्टडी ऑफ़ स्काए, सेटिंग सन यूजीन दलाक्रोआ Study of Sky, Setting Sun Eugene Delacroix |
और दूसरे? कुछ लोग सोचेंगे कि तुम पुकार हो
दूसरे सोचेंगे कि तुम हो उसकी प्रतिध्वनि.
सब से बेहतर कुछ जो हुआ जा सकता है वह है
उजाले और अँधेरे की अनुपस्थिति का कारण होना
उजाले और अँधेरे की अनुपस्थिति का कारण होना
जहाँ अंतिम शब्द तुम्हारे पहले होते हैं.
और दूसरे? कुछ लोग तुम्हें सृजन की झाग की तरह देखेंगे
दूसरे सोचेंगे कि तुम हो सृजनकर्ता.
दूसरे सोचेंगे कि तुम हो सृजनकर्ता.
सब से बेहतर कुछ जो हुआ जा सकता है वह है लक्ष्य --
एक चौराहा
मौन और शब्दों के बीच.
एक चौराहा
मौन और शब्दों के बीच.
-- अदुनिस

इस कविता का मूल अरबी से अंग्रेजी में अनुवाद खालेद मत्तावा ने किया है.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़