![]() |
व्हीट फील्ड विद कॉर्नफ्लार्स, विन्सेंट वान गोग Wheat field With Cornflowers, Vincent Van Gogh |
एक खेत में
मैं खेत की
अनुपस्थिति हूँ.
हमेशा
ऐसा ही होता है.
मैं जहाँ भी होता हूँ
मैं ही होता हूँ जो अनुपस्थित होता है.
जब मैं चलता हूँ
मैं हवा को दो हिस्सों में बाँट देता हूँ
और हवा लौट कर हमेशा
उन जगहों को भर देती है
जहाँ मेरी देह पहले थी.
आगे बढ़ने के
हम सब के कारण होते हैं.
मैं आगे बढ़ता हूँ
ताकि सब कुछ पूर्णता को पाए.
-- मार्क स्ट्रैन्ड

इस कविता का मूल अंग्रेजी से अनुवाद -- रीनू तलवाड़