![]() |
द गोल्डन ऑटम, लिओनिद पास्तरनाक |
एक यात्री आता है,
एक नक्शा उसे वहां लाता है.
या शायद स्मृति.
बहुत समय पहले एक दिन,
जब पहली बर्फ गिर रही थी,
इस तरफ आते हुए उसे ख़ुशी महसूस हुई थी,
इतनी ख़ुशी, अकारण, आँखों से छलकती.
सब कुछ हिलते पेड़ों की लय में था,
उड़ते पंछी की लय में
पुल पार करती रेलगाड़ी की लय में...
एक गतिशील उत्सव.
फिर वो बहुत सालों बाद लौटता है,
अब उसे कुछ नहीं चाहिए.
बस केवल एक चीज़, कुछ अनमोल:
एक दृष्टि -- सीधी, साफ़, नाम बिना,
अपेक्षा, उम्मीद, डर बिना,
एक दृष्टि...उस कगार पर
जहाँ कोई मैं नहीं, जहाँ मैं नहीं.
-- चेस्वाफ़ मीवोश
इस कविता का मूल पोलिश से अंग्रेजी में अनुवाद रोबेर्ट हास ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़