![]() |
स्टिल लाइफ विद अ बुक, पॉल सीनियैक Still Life With a Book, Paul Signac |
एक पल के लिए हमें बचा लेता है
कुछ सादा पर अप्रत्याशित
जो आता है चेतना से, स्मृति से:
स्वाद एक फल का, पानी का स्वाद,
वह चेहरा जो एक स्वप्न हमें लौटा देता है,
नवम्बर की पहली चमेली,
दिक्सूचक की अनंत चाह,
एक किताब
जो हमनें समझा था कि खो गई है,
एक षट्पदी की धमक,
वह छोटी-सी चाबी
जो खोल देती है हमारे लिए एक घर,
पुस्तकालय की गंध, या संदल की,
एक सड़क का पूर्व नाम,
एक नक़्शे के रंग,
एक आकस्मिक शब्द व्युत्पत्ति,
तराशे नाखून का चिकनापन,
वह तिथि जो हम ढूंढ रहे थे,
घंटे के बारह गहरे प्रहार, हमारे गिनने के साथ बजते हुए,
शरीर में अचानक उठा दर्द.
अस्सी लाख शिन्टो देवता
पूरी धरती पर चुपचाप भ्रमण करते हैं.
ये विनम्र देव हमें छूते हैं,
छूते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
-- होर्खे लुईस बोर्खेस

इस कविता का स्पैनिश से अंग्रेजी में अनुवाद ए एस क्लाइन ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़