शुक्रवार, दिसंबर 23, 2011

गीत

अ ग्रीन ट्री विद लवर्ज़, मार्क शगाल
A Green Tree With Lovers, Marc Chagall

आज कौन-सा दिन है 
आज हर दिन है 
मेरी दोस्त
आज तो पूरा जीवन है
मेरी प्यारी 

हम प्यार करते हैं और जीते हैं 
जीते हैं हम और प्यार करते हैं

और नहीं जानते जीवन क्या है
और नहीं जानते दिन क्या है 
और नहीं जानते प्यार क्या है 


-- याक प्रेवेर



याक प्रेवेर  ( Jacques Prévert )फ़्रांसिसी कवि व पटकथा लेखक थे. अत्यंत सरल भाषा में लिखी उनकी कविताओं ने उन्हें फ्रांस का विक्टर ह्यूगो के बाद का सबसे लोकप्रिय कवि बना दिया. उनकी कविताएँ अक्सर पेरिस के जीवन या द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के जीवन के बारे में हैं. उनकी अनेक कविताएँ  स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं व प्रसिद्ध गायकों द्वारा गायी गयी  हैं. उनकी लिखी पटकथाओं व नाटकों को भी खूब सराहा गया है. उनकी यह कविता उनके सबसे प्रसिद्द कविता संग्रह 'पारोल' से है.

इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू  तलवाड़