![]() |
द लव लेटर, यूजीन द ब्लास The Love Letter, Eugene de Blaas |
हास्यास्पद.
वे प्रेम-पत्र न होते अगर न होते
हास्यास्पद.
अपने समय में लिखे हैं मैंने भी
प्रेम-पत्र जो थे निस्संदेह उतने ही
हास्यास्पद.
अगर प्रेम है, तो प्रेम-पत्र
होंगे ही
हास्यास्पद.
मगर असल में
नहीं लिखे कभी जिन्होंने
प्रेम-पत्र
केवल वे ही हैं
हास्यास्पद.
काश मैं लौट पाता उस समय में
जब लिखे थे मैंने प्रेम-पत्र
बिन सोचे कि वे हैं कितने
हास्यास्पद.
सच तो यह है कि आज
उन प्रेम-पत्रों
की मेरी स्मृतियाँ
ही हैं जो हैं
हास्यास्पद.
(तीन से अधिक अक्षरों के सभी शब्द,
साथ ही ये असंख्य भावनाएँ
स्वाभाविक है, कि हैं
हास्यास्पद.
-- फेर्नान्दो पेस्सोआ (आल्वरो द कम्पोस )

इस कविता का मूल पुर्तगाली से अंग्रेजी में अनुवाद रिचर्ड ज़ेनिथ ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़