![]() |
कोर्फू: लाइट्स एंड शैडोज़, जॉन सिंगर सार्जेंट Corfu: Lights and Shadows, John Singer Sargent |
रोशनी, जो आगे-आगे चलती
हो हमेशा, तुम्हारा हाथ थामूंगा मैं
एक दिन, अचानक कितना सहज
हो जाएगा सब, चीज़ें और लोग,
शब्द जो कठोर हो जाते थे जिह्वा पर,
सब पारदर्शी हो जाएगा हमारे लिए,
रोशनी जो रूकती नहीं किसी जगह,
देखो रुक रही हो तुम,
और रुक रही है मेरी पीड़ा भी
और प्रतीक्षा कर रही हो तुम मेरी.
-- क्लौद एस्तेबान
इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़