गुरुवार, अप्रैल 21, 2011

लहर

सीस्केप एट सैंत मारी, विन्सेंट वान गोग
Seascape At Saintes Maries, Vincent Van Gogh




खालिदा 
एक दुःख 
जिसके आस-पास 
पत्तों भरी टहनियाँ उग आती हैं 
खालिदा
एक सफ़र 
जो आँखों के पानी में 
डुबो देता है दिन को 
एक लहर 
जिसने सिखाया है मुझे 
कि सितारों की रोशनी
बादलों के चेहरे 
धूल की आहें 
सब एक ही फूल के नाम हैं 

-- अदुनिस 


Adonis, Griffin Poetry Prize 2011 International Shortlist  अली अहमद सईद अस्बार ( Ali Ahmed Said Asbar ), जो 'अदुनिस' ( Adonis )के नाम से लिखते हैं, सिरिया के प्रसिद्ध कवि व लेखक हैं. वे आधुनिक अरबी कविता के पथप्रदर्शक हैं, जिन्होंने पुरानी मान्यताओं से विद्रोह कर कविता के अपने ही नियम बनाये हैं. अब तक वे अरबी में उनकी 20से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. उनके अनेक कविता संग्रह अंग्रेजी में अनूदित किये जा चुके हैं. उन्हें जल्द ही नोबेल प्राइज़ भी मिलेगा , साहित्य जगत में इसकी उम्मीद व अटकलें खूब हैं, वे कई बार नामित भी किये गए हैं.

'लहर' कविता का अनुवाद मूल अरबी से अंग्रेजी में कमाल अबु दीब ने किया है.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू  तलवाड़

एक कविता


टू वाईट बटरफ्लाइज, विन्सेंट वान गोग
Two White butterflies, Vincent Van Gogh
आधा साल बीत चुका है.
नीचे के कमरे में रेडियो बज रहा है, 
संगीत गूँज रहा है.
छुट्टियाँ शुरू हो गयी हैं.
आधे साल तक मैं सोचता रहा :
गर्मियों में लिखूंगा कविताएँ.
अब मैं यहाँ बैठा हूँ, और फिर 
वह सफ़ेद पतंगा याद आ गया.
कल रात वह पतंगा 
बीच के पेड़ के आस-पास उड़ रहा था 
और मुझे लगा था
उसके बारे में कविता लिखूं;
मुझे लगा था कि उस शाम,
उस पेड़, उस पतंगे के बारे में 
मैं जो भी लिखूंगा 
वह कविता होगी. 
शायद वह पतंगा सिर्फ एक संकेत था,
किसी ऊंची या गहरी बात का संकेत. 
जैसे कि एक-आध बार पहले भी मिला है.
एक इशारा : कि कोई भाग गया है 
पकड़ से छूट गया है 
बच के निकल गया है.
रात के अँधेरे में 
टहनियाँ हवा में झूलती हैं.
एक कविता.
आती है. चली जाती है 

-- यान काप्लिन्स्की

Author: Estonian Literary Magazine





यान काप्लिन्स्की (Jaan Kaplinski )एस्टोनिया के कवि, भाषाविद व दार्शनिक हैं. वे अपने स्वतंत्र विचारों व वैश्विक सरोकारों के लिए जाने जाते हैं. उनके कई कविता संग्रह व निबंध छप चुके हैं. उन्होंने कई भाषाओँ से अनुवाद किये हैं व उनके स्वयं के लेखन का भी अनेक भाषाओँ में अनुवाद हुआ है. यह कविता उनके संकलन ' ईवनिंग ब्रिंग्ज़ एवरीथिंग बैक ' से है.
इस कविता का मूल एस्टोनियन से अंग्रेजी में अनुवाद फियोना सैम्प्सन ने किया है.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू  तलवाड़

नाश्ता

ब्रेकफास्ट, ओंरी मातीस
Breakfast, Henri Matisse



उस ने प्याली में 
कॉफ़ी उड़ेली 
कॉफ़ी की प्याली में 
दूध मिलाया 
चीनी मिलायी 
दूध वाली कॉफ़ी में 
और छोटी चम्मच से हिलाया 
कॉफ़ी पीकर 
उस ने प्याली रख दी 
बिना कुछ कहे मुझ से 
उस ने सिगरेट सुलगाई 
और छल्ले बनाये धुंए के 
और राखदान में सिगरेट झटकी 
बिना कुछ कहे मुझसे 
बिना देखे मुझे 
वह उठा 
उस ने अपना हैट पहना 
फिर रेनकोट पहना 
क्योंकि बारिश हो रही थी  
और चला गया वह 
बारिश में 
बिना कुछ कहे 
बिना देखे मुझे 
और मैं 
हाथों में मुंह छुपाकर
फफक पड़ी 

-- याक प्रेवेर




याक प्रेवेर  ( Jacques Prévert )फ़्रांसिसी कवि व पटकथा लेखक थे. अत्यंत सरल भाषा में लिखी उनकी कविताओं ने उन्हें फ्रांस का विक्टर ह्यूगो के बाद का सबसे लोकप्रिय कवि बना दिया. उनकी कविताएँ अक्सर पेरिस के जीवन या द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के जीवन के बारे में हैं. उनकी अनेक कविताएँ  स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं व प्रसिद्ध गायकों द्वारा गायी गयी  हैं. उनकी लिखी पटकथाओं व नाटकों को भी खूब सराहा गया है. उनकी यह कविता उनके सबसे प्रसिद्द कविता संग्रह 'पारोल' से है.

इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू  तलवाड़

प्रेम के बाद प्रेम

सेल्फ पोर्ट्रेट, फ्रीदा काहलो




वो समय भी आएगा 
जब, उल्लासित हो 
तुम अपने ही द्वार पे पधार
अपने ही आईने में 
स्वयं ही को देखोगे   
और एक-दूसरे के स्वागत में 
दोनों मुस्कुराओगे 
और कहोगे, बैठो यहाँ. लो खाओ.

तुम फिर उस अजनबी से प्रेम करोगे, 
वो जो तुम ही थे. 
मय दोगे. निवाला दोगे.
अपना दिल वापिस दोगे 
अपने दिल को, 
उस अजनबी को 
जिसने प्रेम किया है तुम से सारी उम्र, 
जो तुम्हे भीतर तक जानता है,
जिसे तुमने अनदेखा किया
किसी और के लिए.

पुराने संदूक से प्रेमपत्र निकाल फेंको 
वो तस्वीरें, वो निराशाभरी पातियाँ  
आईने से अपना प्रतिबिम्ब हटाओ.
बैठो. अपने जीवन का उत्सव मनाओ.

-- डेरेक वालकॉट 


 डेरेक वालकॉट वेस्ट इंडीज़ के कवि, नाटककार व लेखक हैं. 1992 में वे नोबेल  पुरुस्कार से  सम्मानित किये गए थे. उनके अनेक कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं, जिन में उनका महाकाव्य 'ओमेरोस' भी है.  उन्होंने बीस नाटक भी लिखे हैं जिनका विश्व भर में प्रदर्शन हुआ है. उनका नवीनतम कविता संग्रह ' वाईट एग्रेट्स' 2010 में प्रकाशित हुआ जिसे टी.एस एलीयट पोएट्री प्राइज प्राप्त हुआ.
हिन्दी में अनुवाद -- रीनू  तलवाड़