शुक्रवार, अगस्त 15, 2014

दो हाइकू

मॉर्निंग ऑन द सेन इन द रेन, क्लोद मोने
Morning on the Seine in the Rain, Claude Monet

पंछी 
गाते हैं अन्धकार में 
भीगी-सी है भोर 

--

उठ रही है महक 
गीली मिट्टी की --
झुकना क्या?




-- जैक केरुयक



 यौं लुइ जैक केरुयक (Jean-Louis Lebris de Kérouac)अमरिकी उपन्यासकार एवम कवि थे. उनहे विलियम एस बरोज और ऐलन गिंसबर्ग के साथ साहित्यिक आयकनोक्लास्ट कहा जाता है. वे तीन एवम ग्रेगरि कोरसो और लाँरेंस फेर्लिंघेट्टि थे अमरिका के बीट आंदोलन के मुख्य नायक। केरुयक जाने जाते है उनके अविराम लेखनप्रणली के लिये। वह एक बार अपना टाइप राइटर पर बैठते थे तो घन्टो टाइप किया करते थे जब तक कि उनका उपन्यास खतम नहीं हो जाता। उनकी प्रमुख कृतियाँ में ऑन द रोड, सबटेर्रेनियन्ज़, द धर्मा ब्म्ज़ इत्यादि उपन्यास और मईको सिटी ब्लूज़, स्कैटर्ड पोएम्ज, बुक ऑफ़ स्केचेज़, ओल्ड एंजेल मिडनाइट इत्यादि काव्य संग्रह भी शामिल हैं.