बुधवार, दिसंबर 07, 2011

जहाज़

बैंक ऑफ़ अ लेक इन सेंट्रल पार्क,  विलियम मेरिट चेज़
Bank Of A Lake In Central Park, William Meritt Chase

अंततः
और कुछ नहीं था 
बस था एक बच्चे का खिलौना-जहाज़ 
उस पार्क की झील में ,
जहाँ घूम रही थी मैं तुम्हारे साथ.

मगर मैं बैठ गयी घुटनों के बल 
उसे आते हुए देखने के लिए,
उसकी सफ़ेद पाल 
सुनहरी रोशनी में शर्मीली-सी,
डूबता सूरज 
उसे ऊपर उठाती लहर को
कांसे के रंग में रंगता हुआ,

खुशियों से लदा मेरा जहाज़ 
मानो किनारे लगता हुआ.


-- कैरल एन डफ्फी



कैरल एन डफ्फी ( Carol Ann Duffy )स्कॉट्लैंड की कवयित्री व नाटककार हैं. वे मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन युनिवेर्सिटी में समकालीन कविता की प्रोफ़ेसर हैं. 2009 में वे ब्रिटेन की पोएट लॉरीअट नियुक्त की गईं. वे पहली महिला व पहली स्कॉटिश पोएट लॉरीअट हैं. उनके स्वयं के कई कविता संकलन छ्प चुके हैं. उन्होंने कई कविता संकलनों को सम्पादित भी किया है. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक सम्मान व अवार्ड मिल चुके हैं. सरल भाषा में लिखी उनकी कविताएँ अत्यंत लोकप्रिय हैं व स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा भी हैं. यह कविता उनके 2005 में छपे संकलन ' रैप्चर ' से है, जिसे टी एस एलीअट प्राइज़ मिला था.
इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें