![]() |
सनराइज़, यान स्लयुटरज़ Sunrise, Jan Sluyters |
आगे बढ़ना.
कहीं और होने की
आवश्यकता ना होना.
किसी भी दुकान से
कुछ भी ना चाहना.
उठाना ऐसी चीज़ को
जो पहले-से पास थी
और उसे दोबारा रखना
नई जगह पर.
जागी हुई आँख का
नयी तरह से देखना.
ये सब क्या करता है
पुराने रक्त को जो बहता रहता है
अपनी वाहिकाओं में?
-- नाओमी शिहाब नाए

इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
इतनी आसानी कभी कभी पुराने रक्त को उलझन में डाल देती है ! अच्छी कविता का सुंदर अनुवाद !
जवाब देंहटाएं