![]() |
क्लाउन इन लव, मार्क शगाल Clown In Love, Marc Chagall |
दूसरों के सामने मैं कहता हूँ कि तुम मेरी प्रिय नहीं हो
और भीतर गहरे कहीं मैं जानता हूँ कि मैं कितना झूठा हूँ
केवल मुश्किलों को हमसे दूर रखने के लिए
दावा करता हूँ कि कुछ नहीं है हमारे बीच
और मीठी होते हुए भी,
मैं नकार देता हूँ प्यार की अफवाहों को
और अपने सुन्दर इतिहास को खंडहर कर देता हूँ.
मूर्खों कि तरह, मैं स्वयं को निर्दोष घोषित करता हूँ
अपनी इच्छाओं को मार डालता हूँ, साधू बन जाता हूँ
अपनी सुगंध मिटा देता हूँ, जान-बूझ कर
तुम्हारी आँखों-बसे स्वर्ग से भाग जाता हूँ
मसखरी करता हूँ, उस भूमिका में
असफल हो जाता हूँ मेरी प्यारी और लौट आता हूँ
क्योंकि रात, चाहे कितना भी चाहे,
अपने तारे नहीं छुपा सकती,
न ही समुद्र, चाहे जितना भी चाहे,
छुपा सकता है अपने जहाज़.
-- निज़ार क़ब्बानी
इस कविता का मूल अरबी से अंग्रेजी में अनुवाद लेना जाय्युसी और डब्ल्यू एस मर्विन ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
बहुत खूबसूरत और असरदार प्रस्तुति ! जबरदस्त लिखती है कब्बानी की कलम ! आभार बबुषा जी !
जवाब देंहटाएंbahut sundar....hum mein se adhiktar log is tarah ke jhooth bolte hain ...pyaar mein .pyaar hota hai par samaaj ke aage use aise hi kuchh nakaarte hain .
जवाब देंहटाएंbehatreen anuvaad...anyathaa kavitaa kitnii bhii khoobsoorat kyun na hoti ...achchhi nahin lagtii
...ik aag ka dariya hai, aur doob ke jaana hai!
जवाब देंहटाएंek baar phir -- chunaav, kavita aur chitr, dono'n ka, saath hi anuvaad -- sabhi behatreen.