सोमवार, अक्तूबर 10, 2011

स्कूल और प्रकृति

फील्ड एंड प्लाओमैन एंड मिल, विन्सेंट वान गोग
Field And Ploughman And Mill, Vincent Van Gogh


किसी कस्बे की एक कक्षा में 
ब्लैकबोर्ड पर बना एक वृत्त 
अभी बिगड़ा भी नहीं था 
और शिक्षक की कुर्सी खाली हो चुकी थी
और बच्चे जा चुके थे 
उन में से एक
लहरों पर जहाज़ चलाता है   
दूसरा अकेले ही खेत जोतता है  
और रास्ता घुमावदार होता गया 
एक पंछी ने वहां गिरने दीं
अपने रक्त की गहरी लाल बूँदें.



-- यौं फोलें 




 
यौं फोलें ( Jean Follain ) फ्रांस के कवि, लेखक व मजिस्ट्रेट थे और फ्रेंच के महत्वपूर्ण कवि माने जाते हैं. बहुत समय तक वे दोहरी ज़िन्दगी जीते रहे, एक ओर सरकारी अफसर और दूसरी ओर कवि जो साहित्यिक गोष्ठियों में जाता था, पत्रिकाओं में लेख लिखता था. फिर उन्होंने एक दिन नौकरी छोड़ दी और अनेक देशों का भ्रमण किया. ऐसा लगता था मानो वे नौकरी में गवाएँ साल वापिस अर्जित करना चाहते थे. उनके अनेक कविता व गद्य संकलन प्रकाशित हुए व उनका दूसरी भाषाओँ में अनुवाद भी हुआ. उनकी कविताएँ छोटी, रहस्यमय और लगभग चीनी-जापानी बौद्ध कविताओं-सी लगती है.

इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें