डौन, मार्क शगाल Dawn, Marc Chagall |
इस आरंभिक पल से पहले,
एक पल और था, बारिश से सिक्त,सभी संभावनाओं से पूर्ण भी,
न भेजे गए हैं.
सुबह मंडराती है
सुबह मंडराती है
सबसे अच्छे मित्र से भी
अच्छी मित्र हो कर.
हम कह सकते हैं, अभी भी.
-- नाओमी शिहाब नाए
नाओमी शिहाब नाए ( Naomi Shihab Nye )एक फिलिस्तीनी-अमरीकी कवयित्री, गीतकार व उपन्यासकार हैं. वे बचपन से ही कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. फिलिस्तीनी पिता और अमरीकी माँ की बेटी, वे अपनी कविताओं में अलग-अलग संस्कृतियों की समानता-असमानता खोजती हैं. वे आम जीवन व सड़क पर चलते लोगों में कविता खोजती हैं. उनके 7 कविता संकलन और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक अवार्ड व सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अनेक कविता संग्रहों का सम्पादन भी किया है.
नाओमी शिहाब नाए ( Naomi Shihab Nye )एक फिलिस्तीनी-अमरीकी कवयित्री, गीतकार व उपन्यासकार हैं. वे बचपन से ही कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. फिलिस्तीनी पिता और अमरीकी माँ की बेटी, वे अपनी कविताओं में अलग-अलग संस्कृतियों की समानता-असमानता खोजती हैं. वे आम जीवन व सड़क पर चलते लोगों में कविता खोजती हैं. उनके 7 कविता संकलन और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक अवार्ड व सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अनेक कविता संग्रहों का सम्पादन भी किया है.
इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
उम्मीद जगाती सुबह सम्भावना भरे दिन की शुरुआत है. निशब्द में शब्दों की और अँधेरे में उजाले की सम्भावना हमेशा बनी रहती है.
जवाब देंहटाएंWonderful!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सार्थक प्रस्तुति,आभार.
जवाब देंहटाएं"महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी
"