![]() |
द बस, फ्रीदा काहलो The Bus, Frida Kahlo |
चलो चलो
जल्दी करो
चलो चलो
देखो जल्दी करो
सवारियाँ बहुत हैं
बहुत सवारियाँ हैं
कई कतार में हैं
कई इधर-उधर खड़ी हैं
बहुत सारी अभी उतर रहीं हैं
या फिर अपनी माँ के पेट के गलियारों में हैं
चलो चलो जल्दी करो
सभी को जीने का हक है
तो बन्दूक का घोड़ा दबाओ
ज़रा मारो भी तो
चलो चलो
देखो
मज़ाक मत समझो
जगह दो
तुम्हे अच्छी तरह मालूम है
कि तुम यहाँ ज्यादा देर नहीं रह सकते
सभी को जगह मिलना ज़रूरी है
एक छोटा-सा चक्कर
यही कहा गया था ना तुमसे
दुनिया का एक छोटा-सा चक्कर
दुनिया में एक छोटा-सा चक्कर
एक छोटा-सा चक्कर लगवाना था
बस
चलो चलो
जल्दी करो जल्दी करो
विनम्र रहो
धक्का मत दो
-- याक प्रेवेर

इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
भीड़ बहुत है,सबको जीना है बस तैयार है दौड़-दौड़ कर जल्दी से जी लो जिन्दगी ...जल्दी करो,जल्दी करो ....वाह क्या करारा व्यंग्य किया है आजकल की आपाधापी से भरी जिन्दगी पर ।
जवाब देंहटाएंशानदार कविता का जानदार अनुवाद । बधाई रीनू जी ।