![]() |
| वायर, पैट्रिक विलेट Wire, Patrick Willett |
आकाश
क्षैतिज सब अपने से बहुत दूर है.
-- क्लौद एस्तेबान
इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
कविता पढ़ना नदी को पुल से पार करना है. अनुवाद करना कवि के साथ उस नदी में डूब जाना है…
![]() |
| वायर, पैट्रिक विलेट Wire, Patrick Willett |
![]() |
| ओक्स इन ओल्ड पीटरहोफ, इवान शिश्किन Oaks in Old Peterhof, Ivan Shishkin |
![]() |
| मोन्यूमेंट इन द प्लाज़ा, न्यू यॉर्क, जॉन फ्रेंच स्लॉन Monument in the Plaza, New York, John French Sloan |
नाओमी शिहाब नाए ( Naomi Shihab Nye )एक फिलिस्तीनी-अमरीकी कवयित्री, गीतकार व उपन्यासकार हैं. वे बचपन से ही कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. फिलिस्तीनी पिता और अमरीकी माँ की बेटी, वे अपनी कविताओं में अलग-अलग संस्कृतियों की समानता-असमानता खोजती हैं. वे आम जीवन व सड़क पर चलते लोगों में कविता खोजती हैं. उनके 7 कविता संकलन और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक अवार्ड व सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अनेक कविता संग्रहों का सम्पादन भी किया है. यह कविता उनके संकलन 'वर्ड्स अंडर द वर्ड्स'' से है. ![]() |
| वैरी फर्स्ट स्टोन, सैम फ्रांसिस Very First Stone, Sam Francis |
तोमास त्रांसत्रोमर ( Tomas Tranströmer )स्वीडन के लेखक, कवि व अनुवादक हैं जिनकी कविताएँ न केवल स्वीडन में, बल्कि दुनिया भर में सराही गयीं हैं. उन्हें 2011 का नोबेल पुरुस्कार प्राप्त हुआ है. उन्होंने 13 वर्ष की आयु से ही लिखना शुरू कर दिया था. उनके 12 से अधिक कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं व उनकी कविताएँ लगभग 50 भाषाओँ में अनूदित की गईं हैं. उन्हें अपने लेखन के लिए अनेक सम्मान प्राप्त हुए है जिनमे इंटरनैशनल पोएट्री फोरम का स्वीडिश अवार्ड भी शामिल है. वे नोबेल प्राइज़ के लिए कई वर्षों से नामित किये जा रहे थे. लेखन के इलावा वे जाने-माने मनोवैज्ञानिक भी थे, जो कार्य उन्हें स्ट्रोक होने के बाद छोड़ना पड़ा. उनका एक हाथ अभी भी नहीं चलता है, मगर दूसरे हाथ से वे अब भी लिखते हैं. यह कविता उनके संकलन 'सिलेक्टेड पोएम्ज़'से है.![]() |
| ब्लूबर्ड, मार्क शगाल Bluebird, Marc Chagall |