द स्क्रीम, एडवर्ड मंच The Scream, Edvard Munch |
क्योंकि जंगले के सामने ही बसों को रोक दिया गया था
क्योंकि दुकान की रोशन खिडकियों में खड़ी गुड़ियों ने इशारे किये थे
क्योंकि साइकिल वाली लड़की बहुत देर तक रुकी रही थी
दवा की दुकान के सामने
क्योंकि बढई ने शराबखाने का शीशे का दरवाज़ा तोड़ दिया था
क्योंकि बच्चा अपनी चुराई हुई पेंसिल के साथ अकेला था लिफ्ट में
क्योंकि कुत्तों ने समुद्र-किनारे के बंगलों को छोड़ दिया था
क्योंकि नाली की जंग-लगी जाली पर बिच्छू-बूटी उग आई थी
क्योंकि आकाश एक लाल मछली के कारण पीला पड़ गया था
क्योंकि पहाड़ पर घोडा सितारे से भी अधिक अकेला था
क्योंकि ये और वे सब शिकार थे
क्योंकि ऐसा था इसीलिए, सिर्फ इसीलिए, मैंने तुम से झूठ बोला था
--- ज्यानिस रीत्ज़ोज़
इस कविता का मूल ग्रीक से अंग्रेजी में अनुवाद एडमंड कीली ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़