बुधवार, फ़रवरी 11, 2015

नहीं है कोई इलाज

टॉरसो इन स्पेस, अलिक्सान्द्र आर्कापेंग्को
Torso in Space, Olexandr Archipenko
मन में है ऐसा एक स्थान जो 
कभी भर नहीं पाएगा 
एक रिक्तता 
अनन्य सुख के 
पलों में 
यहाँ तक कि 
सबसे अच्छे वक़्त 
में भी 
पता होगा 
पता होगा हमें 
उसके होने का 
पहले से 
कहीं अधिक 
मन में है ऐसा एक स्थान जो 
कभी नहीं भर पाएगा 
और 
उस विस्तार में 
हम प्रतीक्षा करेंगे 
हम करते रहेंगे 
प्रतीक्षा 


-- चार्ल्स बूकौस्की



Image result for charles bukowski हेनरी चार्ल्स बूकौस्की (Henry Charles Bukowski)जर्मन मूल के अमरीकी कवि, उपन्यासकार एवं कथाकार थे. उनका लेखन उनके शहर लॉस एंजेलेस के सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक वातावरण से प्रभावित था. उन्होंने हज़ारों कविताएँ, सैंकड़ों लघु कथाएँ एवं छः उपन्यास लिखे और कुल-मिलाकर उनकी 60 पुस्तकें प्रकाशित हुईं। उनके कविताओं-कहानियों के विषय थे आम अमरीकियों का जीवन, मदिरापान, औरतों के साथ प्रेम-सम्बन्ध, नौकरी की नीरसता और स्वयं लेखन कार्य। वे बेहद लोकप्रिय कवि थे, यहाँ तक कि 1986 में 'टाइम' पत्रिका ने इन्हें 'लॉरिएट ऑफ़ अमेरिकन लोलाइफ'' की उपाधि दे डाली।