गुरुवार, अप्रैल 04, 2013

दुःख का लाभ

रोज़-सन-बॉक्स, थियोडोरस स्टैमोस
Rose-Sun-Box, Theodorus Stamos


जिसे कभी प्रेम करती थी 
उसने मुझे दिया
अन्धकार से भरा एक बक्सा.

वर्षों लग गए
मुझे यह समझ पाने में 
कि यह भी एक उपहार था.


-- मेरी ओलिवर




Mary Oliver मेरी ओलिवर ( Mary Oliver )एक अमरीकी कव्यित्री हैं, जो 60 के दशक से कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. उनके 25 से अधिक कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं और बहुत सराहे गए हैं. उन्हें अमरीका के श्रेष्ठ सम्मान 'नेशनल बुक अवार्ड' व 'पुलित्ज़र प्राइज़' भी प्राप्त हो चुके हैं. उनकी कविताएँ प्रकृति की गुप-चुप गतिविधियों के बारे में हैं, जैसे वो धरती और आकाश के बीच खड़ीं सब देख रहीं हैं. और  उनकी कविताओं में उनका अकेलेपन  से प्यार, एक निरंतर आंतरिक एकालाप व स्त्री का प्रकृति से गहरा सम्बन्ध भी दिखाई देता है. यह कवितांश उनकी कविता 'डॉगफिश'से है.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़