रविवार, अगस्त 26, 2012

एक यात्रा

अ वाक -- फालिंग लीव्ज़, विन्सेंट वान गोग
A Walk -- Falling Leaves, Vincent Van Gogh
एक यात्रा जारी रहती है जब तक वह रूकती नहीं
एक यात्रा जो रुक जाती है वह यात्रा नहीं रहती
एक यात्रा रास्ते में चीज़ें खो देती है
एक यात्रा चीज़ों में से गुज़रती है, चीज़ें उस में से
एक यात्रा जब समाप्त हो जाती है, वह एक जगह में खो जाती है
एक यात्रा जब याद करती है, वह एक डायरी शुरू करती है
जो एक नई यात्रा है एक पुरानी यात्रा के बारे में
समय के पार की गई यात्रा अलग होती है समय के भीतर की गई यात्रा से
एक वास्तविक यात्रा भविष्य में ही हो सकती है
एक विचारात्मक यात्रा अतीत में ही की जाती है

एक यात्रा हमेशा जिस स्थान से आरम्भ होती है वह है यहाँ
अपना सामान बाँधो और कल्पना करो अपनी यात्रा की
अपना सामान खोलो और कल्पना करो की तुम्हारी यात्रा हो गई

अगर तुम यात्रा करने से डरते हो, तो जूते मत खरीदना


--  मार्क स्ट्रैन्ड


  मार्क स्ट्रैन्ड ( Mark Strand )एक अमरीकी कवि, लेखक व अनुवादक हैं. 1990 में वे अमरीका के 'पोएट लौरेएट ' थे. वे कई जाने-माने विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ा चुके हैं और आजकल  कोलम्बिया  युनिवेर्सिटी में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं. उन्हें 'पुलित्ज़र प्राइज़ ' सहित कई सम्मान प्राप्त हुए हैं. अब तक उनकी कविताओं, लेखों व अनुवादों के 30 से भी अधिक संकलन प्रकाशित हो चुके हैं. यह कवितांश उनकी कविता 'जर्नी' से है, जो उनके संकलन 'चिकन, शैडो, मून एंड मोर' से है.
इस कविता का मूल अंग्रेजी से अनुवाद -- रीनू  तलवाड़