ट्रीज़ एंड हाउस, पॉल सेज़ान Trees and House, Paul Cezanne |
कुछ है मुझमें जो वृक्षों का स्वप्न देखा करता था,
एक शांत-सा घर, कुछ हरी-भरी सी भूमि,
केवल बहती धाराओं और पंछियों का साथ होगा,
और बचेगा भी
कि मृत्यु भी ऐसी ही होती है,
जो अभी भी देखता है वृक्षों के स्वप्न.
खुद को समेट लेते हैं या सब से दूर हो जाते हैं.
तो वह सभी को बताये.
जहाँ, जैसे कि समय विनती करता है हमारी सच्ची सहभागिता की,
-- मेरी ओलिवर
मेरी ओलिवर ( Mary Oliver )एक अमरीकी कव्यित्री हैं, जो 60 के दशक से कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. उनके 25 से अधिक कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं और बहुत सराहे गए हैं. उन्हें अमरीका के श्रेष्ठ सम्मान 'नेशनल बुक अवार्ड' व 'पुलित्ज़र प्राइज़' भी प्राप्त हो चुके हैं. उनकी कविताएँ प्रकृति की गुप-चुप गतिविधियों के बारे में हैं, जैसे वो धरती और आकाश के बीच खड़ीं सब देख रहीं हैं. और उनकी कविताओं में उनका अकेलेपन से प्यार, एक निरंतर आंतरिक एकालाप व स्त्री का प्रकृति से गहरा सम्बन्ध भी दिखाई देता है.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़