![]() |
ब्लू लवर्ज़, मार्क शगाल Blue Lovers, Marc Chagall |
अमर: ना जीवित ना मृत.
अमरत्व घातक होता है.
आओ एक दूसरे को गले से लगा लें.
तुम्हारी बाहें हैं
जैसे किसी अवरोध की बाहें,
तैरते रहने के लिए जीवन-पेटी.
गीतात्मक कवि शापग्रस्त होते हैं.
प्रेम-स्पर्श हमेशा प्रत्यक्ष होता है,
शब्द कभी कभार.
-- वेरा पाव्लोवा
इस कविता का मूल रशियन से अंग्रेजी में अनुवाद स्टीवन सेमूर ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़