इन द गार्डन, चाइल्ड हासम In the Garden, Childe Hassam |
कि वह उखाड़ ले
अपने बागीचे का
हर पौधा
पैन्ज़ी
पेंटा फूल
गुलाब
रैननकुलेसी
थाइम और लिली
वे भी जिनका नाम
कोई नहीं जानता
उतार ले मॉर्निंग ग्लोरी
की बेल जो चढ़ी है
बाड़ पर
ले जाए वे फूल जो खिले हुए हैं
और जो खिलने को हैं
और जो अभी खिले नहीं, सो रहे हैं
ख़ास तौर पर वे जो सो रहे हैं
और फिर
और फिर
बो दे उन्हें अपने नए आँगन में
शहर के
दूसरे छोर पर
और फिर देखे कि
वे कैसे साँस लेते हैं
-- नाओमी शिहाब नाए
नाओमी शिहाब नाए ( Naomi Shihab Nye )एक फिलिस्तीनी-अमरीकी कवयित्री, गीतकार व उपन्यासकार हैं. वे बचपन से ही कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. फिलिस्तीनी पिता और अमरीकी माँ की बेटी, वे अपनी कविताओं में अलग-अलग संस्कृतियों की समानता-असमानता खोजती हैं. वे आम जीवन व सड़क पर चलते लोगों में कविता खोजती हैं. उनके 7 कविता संकलन और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक अवार्ड व सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अनेक कविता संग्रहों का सम्पादन भी किया है. यह कविता उनके संकलन ''फ़ुएल " से है.
नाओमी शिहाब नाए ( Naomi Shihab Nye )एक फिलिस्तीनी-अमरीकी कवयित्री, गीतकार व उपन्यासकार हैं. वे बचपन से ही कविताएँ लिखती आ रहीं हैं. फिलिस्तीनी पिता और अमरीकी माँ की बेटी, वे अपनी कविताओं में अलग-अलग संस्कृतियों की समानता-असमानता खोजती हैं. वे आम जीवन व सड़क पर चलते लोगों में कविता खोजती हैं. उनके 7 कविता संकलन और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक अवार्ड व सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अनेक कविता संग्रहों का सम्पादन भी किया है. यह कविता उनके संकलन ''फ़ुएल " से है.
इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़