द रेड स्क्विरल, आर्चिबाल्ड थोर्नबर्न The Red Squirrel, Archibald Thornburn |
प्यारी-सी, नन्ही-सी गिलहरी, क्या तुम मुझे सुन सकती हो,
क्या तुम समझ पाती हो जब मैं तुम से बात करता हूँ,
क्या तुम महसूस कर सकती हो कि मैंने तुम्हें उठाया हुआ है
और हम एक साथ आँगन पार कर रहे हैं
तुम्हे दफ़नाने के लिए उस गड्ढे में जहाँ मिट्टी नर्म व काली है,
क्या तुम सुन पा रही हो कीड़े-मकौडों को, हवा की साँसों को,
क्या तुम सोचती हो; अमरत्व क्या है?
अमरत्व का अर्थ क्या होता है? शायद किसी
उड़ते विमान की क्षणिक छाया, मंद-मंद बारिश.
क्या तुम महसूस कर सकती हो
कि मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ,
कि मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ,
कि कैसे अब तुम नहीं हो,
कि बाकी सब के बीच अब तुम जीवित नहीं रही;
तुम अनूठी थी, जैसे हम सब अनूठे है.
उदाहरण के लिए, मैं मानता हूँ कि मैं एक पिता हूँ,
मानता हूँ कि मैं एक पुत्र हूँ.
-- रयून क्रिस्तियानसन
रयून क्रिस्तियानसन (Rune Christiansen ) नार्वे के कवि व उपन्यासकार हैं. 23 वर्ष की आयु में उनका पहला कविता-संग्रह प्रकाशित हुआ ' वेअर द ट्रेन लीव्ज़ द सी '. तब से उन्होंने 9 कविता संकलन व ६बेहद सराहे गए उपन्यास लिखे हैं. उन्हें कई साहित्यिक पुरुस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अन्य भाषाओं के प्रसिद्द कवियों जैसे एलें बोसके व युजीनियो मोंताले के साथ काम भी किया है.
इस कविता का मूल नार्वेजियन से अंग्रेजी में अनुवाद ऐग्नेज़ स्कॉट लैंगलैंड ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़