सीम्स्ट्रेस एट द विंडो, औग्यूस्त रनोआ Seamstress At The Window, Auguste Renoir |
तुम्हारा ना होना
धागे-सा गुज़र गया है
मेरे खालीपन में से
अब सब कुछ इसी रंग से सिलती हूँ
-- डब्ल्यू एस मर्विन
डब्लू.एस मर्विन ( W S Merwin )अमरीकी कवि हैं और इन दिनों अमरीका के 'पोएट लौरेएट' भी हैं. उनकी कविताओं, अनुवादों व लेखों के 30 से अधिक संकलन छप चुके हैं. अपनी कविताओं के लिए उन्हें अन्य सम्मानों सहित पुलित्ज़र प्राइज़ भी मिल चुका है. वे अधिकतर बिना विराम आदि चिह्नों के मुक्त छंद में कविताएँ लिखते हैं.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़