रविवार, दिसंबर 25, 2011

सादगी का अर्थ

टेबल एंड कैन्स, अल्ब्रेख्त द्युरर
Table And Cans, Albrecht Durer

छुपा लेता हूँ मैं खुद को 
सीधी-साधी चीज़ों के पीछे 
ताकि तुम मुझे ढूंढ सको,
अगर तुम न ढूंढ पाओ, 
तो तुम चीज़ों को ढूंढ लोगी,
तुम छुओगी उन चीज़ों को 
जिन्हें छुआ है मेरे हाथ ने 
और हम दोनों के हाथों की छुअन 
आपस में मिल जाएगी.

रसोई के बर्तन की तरह 
एक पीला चाँद चमक रहा है 
( जो मैं तुम्हें बता रहा हूँ, वह भी वैसा ही बन जाता है),
रोशन करता है खाली मेज़ को और मौन को 
जो घर में घुटने टेक कर बैठा है 
मौन हमेशा घुटने टेक कर बैठता है.

हरेक शब्द एक गमन है 
मुलाक़ात के लिए, 
जो कई बार रद्द की जा चुकी है,
वह एक सच्चा शब्द है 
जब वह हठ करता है मुलाक़ात के लिए.


--- ज्यानिस रीत्ज़ोज़ 



 ज्यानिस रीत्ज़ोज़ ( Yannis Ritsos ) एक युनानी कवि और वामपंथी ऐक्टिविस्ट थे. टी बी और दुखद पारिवारिक समस्याओं से त्रस्त, अपने वामपंथी विचारों के लिए उत्पीड़ित, उन्होंने ने कई वर्ष सैनटोरीअमों, जेलों व निर्वासन में बिताये मगर पूरा समय वे लिखते रहे और अनेक कविताएँ, गीत, नाटक लिख डाले, कई अनुवाद भी कर डाले. अपने दुखों के बावजूद, समय के साथ उनके अन्दर ऐसा बदलाव आया कि वे अत्यंत मानवीय हो गए और उनके लेखन में उम्मीद, करुणा और जीवन के प्रति प्रेम झलकने लगा. उनकी 117किताबे प्रकाशित हुई जिनमे कविताओं के साथ-साथ नाटक व निबंध-संकलन भी थे.

इस कविता का मूल ग्रीक से अंग्रेजी में अनुवाद रे डेलविन ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़