हार्ट (द मेमोरी ), फ्रीदा काहलो Heart (The Memory), Frida Kahlo |
मन
जैसा कि हम कहते हैं फिर भी हम दिन प्रतिदिन
बताते जाते हैं तुम्हें
उस के बारे में
जो हम कल्पना करते हैं
जो हम कल्पना करते हैं
कि हम हैं
और तुम्हें बताते-बताते भूलते जाते हैं
सीखते हैं आनंद से भी
मगर भूलते जाते हैं
और जो बोल रहा है
तुम कान् देते हो उसकी बात् पर्
तुम्हें सब सुनाई देता है
मगर तुम सुनते नहीं हो
-- डब्ल्यू एस मर्विन
डब्ल्यू एस मर्विन ( W S Merwin )अमरीकी कवि हैं व इन दिनों अमरीका के पोएट लॉरीअट भी हैं.उनकी कविताओं, अनुवादों व लेखों के 30 से अधिक संकलन प्रकाशित हो चुके हैं .उन्होंने दूसरी भाषाओँ के प्रमुख कवियों के संकलन, अंग्रेजी में खूब अनूदित किये हैं, व अपनी कविताओं का भी स्वयं ही दूसरी भाषाओँ में अनुवाद किया है.अपनी कविताओं के लिए उन्हें अन्य सम्मानों सहित पुलित्ज़र प्राइज़ भी मिल चुका है.वे अधिकतर बिना विराम आदि चिन्हों के मुक्त छंद में कविता लिखते हैं.
इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़