रविवार, अक्तूबर 30, 2011

झुटपुटे में झील किनारे

लेकसाइड विद बर्च ट्रीज़, गुस्ताव क्लिम्ट
Lakeside With Birch Trees, Gustav Klimt 

मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ
और मुझे वह याद नहीं है
मैं कोशिश करता हूँ
जानता हूँ कि वह वही प्रश्न है 
जो हमेशा था 
असल में 
लगता है उसके बारे में  
करीब-करीब सब कुछ जानता हूँ 
जो सब उस की याद दिलाता है 
खींच ले जाता है मुझे 
भोर में या सांझ में 
झील के किनारे और उसके पास 
वह जो कुछ भी खड़ा है 
प्रश्न के साथ 
जैसे देह खड़ी होती है 
छाया के साथ 
मगर यह प्रश्न कोई छाया नहीं है 
अगर मैं जानता 
कि किसने की है शून्य की खोज 
तो शायद पूछ लेता 
कि उस से पहले क्या था 


-- डब्ल्यू एस मर्विन



W.S. Merwinडब्ल्यू एस मर्विन ( W S Merwin )अमरीकी कवि हैं व इन दिनों अमरीका के पोएट लॉरीअट भी हैं.उनकी कविताओं, अनुवादों व लेखों के 30 से अधिक संकलन प्रकाशित हो चुके हैं .उन्होंने दूसरी भाषाओँ के प्रमुख कवियों के संकलन, अंग्रेजी में खूब अनूदित किये हैं, व अपनी कविताओं का भी स्वयं ही दूसरी भाषाओँ में अनुवाद किया है.अपनी कविताओं के लिए उन्हें अन्य सम्मानों सहित पुलित्ज़र प्राइज़ भी मिल चुका है.वे अधिकतर बिना विराम आदि चिन्हों के मुक्त छंद में कविता लिखते हैं.यह कविता उनके संकलन 'द शैडो ऑफ़ सिरिअस ' से है.

इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़