![]() |
क्लाक, मार्क शगाल Clock, Marc Chagall |
महान व्यक्तियों से बातचीत करना
पहनकर देखना उनकी आँखों की पट्टियों को;
किताबों से पत्राचार करना
उन्हें दोबारा लिख कर;
सम्पादन करना पवित्र आदेश्पत्रों का,
और मध्य रात्रि के समय
घड़ी से बातें करना खटखटा कर दीवार पर
ब्रह्माण्ड के एकान्त कारावास में.
-- वेरा पाव्लोवा
इस कविता का मूल रशियन से अंग्रेजी में अनुवाद स्टीवन सेमूर ने किया है.
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़