![]() |
फ्लावर, नाम जून पाइक Flower, Nam June Paik |
पुआल की टोकरी में से
चुनता है पिता
एक छोटा-सा कागज़ का गोला
और अपने कुतूहल-भरे बच्चों के सामने
फ़ेंक देता है उसे
एक कटोरे में
और प्रकट होता है
रंग-बिरंगा
बड़ा-सा जापानी फूल
क्षण में खिला कमल
बच्चे खामोश हैं
मंत्रमुग्ध
और उस पल के बाद भी
उनकी यादों में
कभी मुरझा नहीं पायेगा यह फूल
यह एक क्षण में
उनके सामने
उन्हीं के लिए
अचानक ही खिला फूल -- याक प्रेवेर
इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़