![]() |
स्टिल लाइफ़ विद लेटरज़, कूज़मा पेत्रोव-वोद्किन Still Life with Letters, Kuzma Petrov-Vodkin |
वह दरवाज़ा जो किसी ने खोला था
वह दरवाज़ा जो किसी ने बंद किया था
वह कुर्सी जिस पर कोई बैठा था
वह बिल्ली जिसे किसी ने सहलाया था
वह फल जिसे किसी ने चखा था
वह पत्र जो किसी ने पढ़ा था
वह कुर्सी जो किसी ने पलट दी थी
वह दरवाज़ा जो किसी ने खोला था
वह रास्ता जिस पर कोई दौड़ रहा है
वह जंगल जिसे कोई पार कर रहा है
वह नदी जिस में कोई कूद रहा है
वह अस्पताल जहां कोई मर गया -- याक प्रेवेर
इस कविता का मूल फ्रेंच से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़