अंडर द लेमन ट्रीज़, क्लौद मोने Under The Lemon Trees, Claude Monet |
धुंध में लटके नींबू नन्हीं लालटेनों से लगते हैं. दो
घोड़े लाए गए, एक धूसर एक चितकबरा. तुम धूसर
वाला ले लो, चितकबरा तो मेरे प्राण लेकर रहेगा.
--
खिड़की के शीशे पर एक कीड़ा, एक जल चुकी
तीली बेडरूम के दरवाज़े के पास:
क्या यह कुछ है, या कुछ भी नहीं?
--
टूटे स्तम्भों के बीच पत्थर के देवदूत
चूमते हैं एक दूसरे को
न जाने कब के मरे हुए लोगों की कब्रों पर.
--
एक गाँव से गुज़रती एक रेलगाड़ी
एक शनिवार की देर रात. गहरा नीला धुआं.
एक अकेला यात्री.
--
देखो -- नए उगे चाँद ने
अपनी आस्तीन में
चुपके से रख लिया है एक चाक़ू.
--
आवारा कुत्ते. धूल-सने पेड़. एक टूटा
छज्जा. रात की ओर खुलता एक दरवाज़ा.
मैंने सीढ़ियों पर कदम रख दिया है.
--
वह अपना गुलदस्ता बिस्तर पर छोड़ देती है.
वह अपने बालों में कंघी करती है.
वह अपने वस्त्र उतार, खिड़की के पास चली जाती है.
--
हर रात, जैसे ही तुम आँखें बंद करते हो, वह अनामित
नग्न खड़ा होता है तुम्हारे बिस्तर के पास. वह तुम्हें
टकटकी लगा कर देखता है और बता देता है सबकुछ.
--
रात की हवा पर पत्ते हौले-से रखते हैं कदम;
अपनी नींद में मैं उन्हें सुनता हूँ
और जड़ों तक करता हूँ उनका पीछा.
--
रात को रेलवे स्टेशन: सुनसान, अँधेरा, वीरान.
स्टेशन-मास्टर बीड़ी जलाता है.
वह अपनी ज़िप खोलकर नीचे पटरी पर मूतता है.
--
एक बंद मकान. सीढियां.
एक सोन-मछली तैरती है
मलिन आईने में.
--
मैंने अपनी सिगरेट की ठूंठ उछाल कर
खिडकी से बाहर पानी की टंकी में फ़ेंक दी.
क्या वह अभी भी जल रही है या वह कोई टूटा तारा है?
--
तुम्हारी नींद -- एक शांत झील.
एक हिरन पीने को झुकता है. मैं झुकता हूँ
पीने को.
--
खिड़कियाँ बंद. घर खाली
बिस्तर पर तुम्हारे बदन की
चिकनी नग्न अनुपस्थिति को छोड़कर.
--
वे तारों जड़ी रातें...गीली घास पर
सेबों का गिरना सुना जा सकता था.
हम सेब पड़े रहने देते थे, पर आवाज़ बटोर लेते थे.
--- ज्यानिस रीत्ज़ोज़
इस कविता का हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
really different,and so refreshing...the tristich .....the images and the translation...commendable
जवाब देंहटाएंअनूठे विचार पिरोये हैं | अनुवाद में जान है | हर शब्द के साथ चलना, दौड़ना, तैरना और उड़ना पड़ता है, तभी आनंद आता है|
जवाब देंहटाएं