स्टडी ऑफ़ स्काए, सेटिंग सन यूजीन दलाक्रोआ Study of Sky, Setting Sun Eugene Delacroix |
और दूसरे? कुछ लोग सोचेंगे कि तुम पुकार हो
दूसरे सोचेंगे कि तुम हो उसकी प्रतिध्वनि.
सब से बेहतर कुछ जो हुआ जा सकता है वह है
उजाले और अँधेरे की अनुपस्थिति का कारण होना
उजाले और अँधेरे की अनुपस्थिति का कारण होना
जहाँ अंतिम शब्द तुम्हारे पहले होते हैं.
और दूसरे? कुछ लोग तुम्हें सृजन की झाग की तरह देखेंगे
दूसरे सोचेंगे कि तुम हो सृजनकर्ता.
दूसरे सोचेंगे कि तुम हो सृजनकर्ता.
सब से बेहतर कुछ जो हुआ जा सकता है वह है लक्ष्य --
एक चौराहा
मौन और शब्दों के बीच.
एक चौराहा
मौन और शब्दों के बीच.
-- अदुनिस
अली अहमद सईद अस्बार ( Ali Ahmed Said Asbar ), जो 'अदुनिस' ( Adonis )के नाम से लिखते हैं, सिरिया के प्रसिद्ध कवि व लेखक हैं. वे आधुनिक अरबी कविता के पथप्रदर्शक हैं, जिन्होंने पुरानी मान्यताओं से विद्रोह कर कविता के अपने ही नियम बनाये हैं. अब तक अरबी में उनकी 20से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. उनके अनेक कविता संग्रह अंग्रेजी में अनूदित किये जा चुके हैं. अभी हाल-फिलहाल में, अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में ही उन्हें 2011 के गेटे ( Goethe) पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें जल्द ही नोबेल प्राइज़ भी मिलेगा , साहित्य जगत में इसकी उम्मीद व अटकलें खूब हैं, वे कई बार नामित भी किये गए हैं. यह कविता उनके संकलन 'द बुक ऑफ़ सिमिलैरीटीज़ एंड बिगिनिन्ग्ज़ ' से है.
इस कविता का मूल अरबी से अंग्रेजी में अनुवाद खालेद मत्तावा ने किया है.
इस कविता का हिन्दी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
अति सुंदर!
जवाब देंहटाएंअदुनिस को पहली बार असद ज़ैदी के अनुवाद के जरिये पढ़ा था। वे हमेशा पसंद आते हैं। शुक्रिया।
जवाब देंहटाएं