लवर्ज़ इन द स्काय ऑफ़ नीस, मार्क शगाल Lovers In The Sky Of Nice, Marc Chagall |
दया करो प्रेमियों पर,
जो चढ़ जाते हैं उस ऊंचे कमरे तक,
जहाँ बिस्तर और लैम्प की मद्धिम रोशनी
करती है इंतज़ार,
और उतर जाते हैं
दुनियावी जीवन के जहाज़ से.
रात की गहरी लहरें
खिड़की के बाहर छ्पछपाती हैं.
समय खिसक जाता है
जैसे जहाज़ से धरती.
चाँद, उनकी मृत्यु-सा,
करता है पीछा, ठंडा,
एकदम ठंडा उनके लिहाफों में.
दया करो प्रेमियों पर, जो बेघर हैं,
जिनके पास नहीं है कोई देश
जहाज़ में बैठ कर जाने के लिए.
कैरल एन डफ्फी ( Carol Ann Duffy )स्कॉट्लैंड की कवयित्री व नाटककार हैं. वे मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन युनिवेर्सिटी में समकालीन कविता की प्रोफ़ेसर हैं. 2009 में वे ब्रिटेन की पोएट लॉरीअट नियुक्त की गईं. वे पहली महिला व पहली स्कॉटिश पोएट लॉरीअट हैं. उनके स्वयं के कई कविता संकलन छ्प चुके हैं. उन्होंने कई कविता संकलनों को सम्पादित भी किया है. अपने लेखन के लिए उन्हें अनेक सम्मान व अवार्ड मिल चुके हैं. सरल भाषा में लिखी उनकी कविताएँ अत्यंत लोकप्रिय हैं व स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा भी हैं. यह कविता उनके 2005 में छपे संकलन ' रैप्चर ' से है, जिसे टी एस एलीअट प्राइज़ मिला था.
इस कविता का मूल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद -- रीनू तलवाड़
behtreen prstuti....
जवाब देंहटाएं